84 घंटा मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया बड़ा मंगल उत्सव. धूप से व्याकुल राहगीरों को पिलाया गया शीतल शर्बत. 51दीपकों से शाम को हुई महाबली हनुमान जी की महाआरती , सर्राफा बाजार स्थित चौरासी घंटा हनुमान मंदिर पर बड़ा मंगल उत्सव धूमधाम से मनाया गया. हनुमान जी का विशेष श्रृंगार और 51दीपकों से शाम को हुई महाबली हनुमान जी की महाआरती.धूप से व्याकुल राहगीरों को पिलाया गया शीतल शर्बत. मंदिर के पुजारी सुधीर कुमार मिश्र ने बताया : ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को बड़ा मंगल उत्सव पूर्ण विधि विधान के साथ मनाया गया. प्रातः काल महाबली हनुमान जी का भव्य श्रृंगार तथा आरती की गई. श्री मिश्र ने कहा कि आज के दिन सच्चे मन मांगी गई व्यक्ति की हर मनोकामना श्री हनुमान जी पूर्ण करते हैं. आज के दिन किया गया दान, पुण्य अक्षयफल प्रदान करने वाला होता है. श्री हनुमान जी भक्तों की हर| मनोकामना पूर्ण करते हैं.
हनुमान जी का विशेष श्रृंगार सुरेश पाल सिंह चौहान ने कराया. तत्पश्चात धूप से व्याकुल राहगीरों को शीतल शर्बत का वितरण किया गया. शाम को 51 दीपकों से महाबली हनुमान जी की महाआरती उतारी गयी. जिसमें सैकड़ों भक्तों ने सहभाग किया. इस मौके पर राजकुमार सिंह सेंगर, प्रदीप पटवा, राकेश कुमार गुप्ता,नितिन रस्तोगी, उदित देवल, कन्हैया, हंस देवल, इंद्रेश भारद्वाज, समीर रस्तोगी, सहित समस्त भक्तगण उपस्थित