बदायूं : सुंदरकांड का पाठ एवं छप्पन भोग दर्शन के पश्चात होगी 101 दीपकों से महाआरती।

दोपहर 12:00 बजे से होगा भंडारा।

बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित 84 घंटा हनुमान मंदिर पर 6 अप्रैल गुरुवार को भगवान श्री राम के परम भक्त एवं कलयुग के साक्षात देव भक्तों के संकटों एवं कष्टों को हरने वाले भगवान श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाने की कार्य योजना बनाई गई।

मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने बताया, प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव 6 अप्रैल दिन गुरुवार को प्रातः काल 5:00 बजे सिंदूर एवं चमेली के तेल से लेपन कर चांदी के वर्क से सजाकर नवीन वस्त्र आभूषण पहनाकर कलयुग के साक्षात देव श्री हनुमान जी का भव्य श्रृंगार जाएगा। प्रातः 6:00 बजे से सुंदरकांड का संगीतमय कार्यक्रम मिश्रा सुंदरकांड मंडल के द्वारा किया जाएगा। प्रातःकाल 9:00 बजे छप्पन भोग दर्शन एवं महा आरती प्रारंभ होगी । प्रातः 10:00 बजे कन्या भोज के पश्चात दोपहर 12:00 बजे से प्रसादी एवं भंडारा आरंभ होगा जो हनुमान जी की इच्छा तक चलेगा। शाम को 7:30 बजे हनुमान जी की महा आरती 101 दीपकों के साथ उतारी जाएगी।

बैठक में प्रदीप पटवा, राजीव वैश्य, राकेश गुप्ता, संजय राणा, अरविंदवैश्यaय, कपिल रस्तोगी, राजकुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *