छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया।
प्रातः काल हुआ विशेष श्रंगार, संगीत मय सुंदरकांड का किया गया पाठ।
101 दीपकों से उतारी गई महाआरती
कन्या भोज के पश्चात हुआ भंडारा
बदायूं, सर्राफा बाजार स्थित चौरासी घंटे वाले हनुमान मंदिर पर आज संकट मोचन हनुमान बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने हनुमान जी की आराधना कर पुण्य प्राप्त किया।
मंदिर के पुजारी सुधीर मिश्रा ने प्रातः काल हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाकर तथा नवीन वस्त्र पहना कर विशेष श्रंगार किया। तत्पश्चात 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। उसके बाद मिश्रा कीर्तन मंडल के द्वारा सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया। तत्पश्चात 101 दीपकों से महा आरती उतारी गई। प्रातः 11:00 बजे कन्या भोज के पश्चात वशाल भंडारा आरंभ हुआ।
शाम के समय हनुमान चालीसा के साथ हनुमान जी की महा आरती संपन्न हुई।
इस अवसर पर राकेश गुप्ता, प्रदीप पटवा, राजकुमार सिंह सेंगर, संजय राणा, रामगोपाल देवल, कपिल रस्तोगी, अरविंद वैश्य, कन्हैया मिश्रा, हंस देवल,शिवम् देवल, राजीव वैश्य आदि का विशेष सहयोग रहा.