संजय शर्मा
ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय खेल आयोजन हेतु भी किया विचार विमर्श
बदायूं । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा को 9 नवंबर का ककोड़ा मेला का अवकाश घोषित करने के लिए ज्ञापन दिया। जिस पर बीएसए ने जिलाधिकारी दीपा रंजन से वार्ता कर अवकाश घोषित करने का आश्वासन दिया।
साथ ही बीएसए ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों, जिला व्यायाम शिक्षक रामदास यादव, व्यायाम शिक्षिका ज्योति सक्सेना, जिला स्काउट मास्टर सुदेश शर्मा से वार्षिक खेल के आयोजन के संदर्भ में भी वार्ता कर इस महीने के अंत तक ब्लॉक एवं जनपद स्तर की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु रणनीति तैयार की।
इस दौरान जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, अरविंद दीक्षित, संजय यादव, सुरेंद्र सिंह पटेल, मौ0 अराफात, के0पी0सिंह, राजन यादव, संजय यादव, अरविंद यादव, सलमान खान, कामिनी रानी, विजय कौशिक, अशोक यादव, राजेंद्र गुलाटी, जिला प्रवक्ता आयुष भारद्वाज समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।