शाहजहांपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रान्त के आवाह्न पर अभाविप के कार्यकर्ता व आम विद्यार्थियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर भ्रमण किया गया। अभाविप के शाहजहांपुर के जिला सह प्रमुख रविकांत शुक्ला ने बताया कि अभाविप के कार्यकर्ता अभाविप के आवाह्न पर ग्रामीण परिवेश मे जाकर ग्रामवासियों के जीवन का अनुभव करते हैँ, उनके दैनिक दिनचर्चा व उनके कार्यो को समझते है चुकी अभाविप का मानना है कि ‘भारत को समझना है तो गाँव आइये’ इसलिए इस कार्यक्रम आयोजन अभाविप प्रतिवर्ष करता है।

एबीवीपी शाहजहांपुर जिले के जिला संगठन मंत्री आकाश ने बताया कि सामाजिक अनुभूति अभियान 22जून से 27 जून 2023 तक ”चलो गाँव की ओर’ के ध्येय वाक्य के साथ ग्रामीण जीवन दर्शन की प्रत्यक्ष अनुभूति हेतु आयोजित किया गया जिसमे शाहजहाँपुर जिला के 15 ब्लाक के लगभग 71 गाँव मे जाने हेतु कुल 16 टोलियो मे 78 कार्यकर्ताओ ने गाँवों मे प्रवास किया।

अभाविप शाहजहांपुर के जिला संयोजक संजय गुप्ता ने बताया कि सामाजिक अनुभूति शहरवासियो को ग्रामीण अंचल मे अपरिचितजनो से भी अपनेपन का एहसास पाते हैँ इस कार्यक्रम मे कार्यकर्ताओं ने बेहद उत्साह से साथ प्रतिभाग किया है।

प्रान्त सह छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता ने बताया कि अभाविप के इस अनूठे अभियान से गाँव और शहर के बीच एक स्नेहपूर्ण वातावरण का निर्माण भी होता है।

अभाविप के इस कार्यक्रम के माध्यम से सामजिक अनुभूति हेतु ग्रामीण अंचल मे भ्रमण के लिए जाने वाली छात्रा SS कॉलेज की छात्रा साक्षी सिंह ने अपने प्रथम अनुभव को साझा करते हुए कहा कि ‘सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम’ के बारे मे पहले सुना ही था इस बार मुझे अवसर मिला, गाँवों मे बेहद स्नेह की प्राप्ति हुई है गाँव मे अपरिचित होने पर भी जो स्नेह मिलता है सिर्फ भारत के गाँवों मे ही संभव है। अभाविप के इस सामजिक अनुभूति अभियान के निमित्त, प्रान्त कोषाध्यक्ष मचकेंद्र सिंह जी, विभाग संगठनमंत्री मनोज यादव जी, प्रान्त सह मंत्री मंत्री श्रुति गुप्ता जी, प्रान्त SFS सह संयोजक राजन द्विवेदी जी, जिला संयोजक संजय गुप्ता जी, जिला सह संयोजक आदि गुप्ता जी, जिला SFS संयोजक जितेंद्र पाल जी, आयुष श्रीवास्तव जी, करण प्रताप सिंह जी, सारस्वत पाण्डेय जी, अमित यादव जी, सागर राजपूत जी, रागिनी मिश्रा जी, सज्जन त्रिवेदी जी, आदित्य सिंह जी, निखिल चौहान जी, सहित अनेको कार्यकर्ताओ ने सहभागिता की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *