अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज आर्य महिला डिग्री कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम अध्यक्ष अमितेश अमित जी ने बताया की विद्यार्थी परिषद व्यक्ति परिवर्तन से समाज परिवर्तन और समाज से राष्ट्र परिवर्तन के विचार को चरितार्थ करने वाला छात्र संगठन ABVP एक मात्र ऐसा संगठन है जो वर्ष छात्र समस्याओ को प्रमुखता से उठाता व उनका निस्तारण कराने के लिए सदैव सक्रिय रहता है।

“जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन
वही प्रेरणा स्रोत हमारे स्वामी पूज्य विवेकानंद”, पंक्तियों से अपना उदबोधन प्रारम्भ करने वाली कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ बरखा सक्सेना जी ने युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन को विस्तृत रूप से विद्यार्थियों के समक्ष रखा और शिकागो धर्म सम्मेलन में पहुंचने पर उनकी वेशभूषा पर उपहास किया गया किंतु जब उनके विचारों को सुनकर वहाँ मौजुद व्यक्ति प्रभावित हुआ और समस्त संसार हिन्दू व हिंदी संस्कृति का संसार भर मे भारत को गौरवान्वित किया।
अभाविप के प्रान्त उपाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल ने बताया स्वामी विवेकानंद जी हमेशा से ही छात्रों के आदर्श रहे है। महानगर मंत्री अनुज जौहरी ने बताया विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है एवं अपने स्थापना काल से ही छात्र हितों की बात करता आया है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के के महानगर प्रचारक मंजीत, महानगर विद्यार्थी प्रचारक विमल,अभाविप विभाग सह-प्रमुख मृदुल शुक्ला, जिला संगठन मंत्री आकाश, प्रान्त सह- छात्रा प्रमुख श्रेया गुप्ता, विभाग सह- छात्रा प्रमुख श्रुति गुप्ता, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य रौनक पाल, श्रेया खन्ना, महानगर सह मंत्री वैभव सक्सैना, कार्यक्रम संयोजक अक्षय गुप्ता, दीपांशु, करन, हिमांशु, आदित्य,लालू, सक्षम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
