लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश में पिछले 17 दिनों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या करीब ढाई गुना पहुंच गई है। 15 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1,29,848 लोग थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 2,85,832 हो गई है। यानी प्रदेश में 1.55 लाख मरीज केवल इस बीच बढ़ गए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 29,192 नए मामले सामने आए हैं। डिस्चार्ज लोगों की संख्या 38,687 है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 288 लोगों की मृत्यु हुई है। रविवार प्रदेश में 2,29,440 सैंपल की जांच हुई है।

लखनऊ, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर और चंदौली में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। ज्यादातर मौंतें इन्हीं जिलों में हुई हैं। राजधानी लखनऊ में लगातार सबसे ज्यादा संक्रमित केस मिलने का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सबसे ज्यादा 3058 संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 26 लोगों की मौत हो गई है। यहां थोड़ी राहत देने वाली खबर यह है कि कुल संक्रमितों से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चाज हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 5,686 लोग कोरोना को मत दे दी है। यहां अब भी 36,384 कोरोना के सक्रिय केस हैं।

कोविड संक्रमण के सर्वाधिक नए मामलों वाले जिलों में लखनऊ सबसे आगे है। लखनऊ में 3058, गौतमबुद्धनगर में 1446, मुरादाबाद में 1404, कानपुर नगर में 1311, सहारनपुर में 1222, गोरखपुर में 1097, अमरोहा में 1082, वाराणसी में 1022, झांसी में 994, प्रयागराज में 858 और मेरठ में 833 नए संक्रमित केस मिले हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन का कार्य चल रहा है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का भी वैक्सीनेशन हो रहा है। अब तक कुल मिलाकर 1,03,57,498 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है और 23,76,640 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है।

उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कोरोना को पराजित किया जा सके उसके लिए सरकार हर कदम उठा रही है। आज की ये आवश्यकता है कि कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जाए, इसलिए मुख्यमंत्री ने कोरोना कर्फ्यू को दो दिन के लिए बढ़ाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *