एटा (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 विभा चहल ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के लगातार बढते संक्रमण को देखते हुये उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 से बचाव तथा संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न स्थानों पर लगने वाले पशु बाजारों एवं साप्ताहिक बाजारों को अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कोविड-19 संक्रमण के व्यापक प्रसार के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगने वाले समस्त पशु बाजारों एवं साप्ताहिक बाजार के आयोजन पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशा तक रोक लगाई है।
