एटा (सू0वि0)। जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि नगर एटा के गांधी मार्केट में मंगलवार को साप्ताहिक मार्केट लगाया जा रहा है जिसमें भारी भीड होती है। वर्तमान में कोरोना का पुनः संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोविड-19 के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि बाजार न लगाया जाए।
उन्होनें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया है कि जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक साप्ताहिक बाजार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना सुनिश्चित करें।
अग्रिम आदेशों तक कस्बों में साप्ताहिक बाजार पर तत्काल प्रभाव से रोक
एटा (सू0वि0)। जिलाधिकारी डाॅ0 विभा चहल ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि जनपद के विभिन्न कस्बों में साप्ताहिक मार्केट लगाया जा रहा है जिसमें भारी भीड होती है। वर्तमान में कोरोना का पुनः संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोविड-19 के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि बाजार न लगाया जाए।
उन्होनें निर्देशित किया है कि जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक साप्ताहिक बाजार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना सुनिश्चित करें।
