मिरहची: कस्बा के चौराहे से कासगंज मार्ग स्थित उपेंद्र माहेश्वरी के ईंट भट्टे के पीछे सुशील कुमार माहेश्वरी के आम के बाग में मंगलवार की शाम अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर, डॉग स्क्वायड फील्ड टीम के साथ साथ प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य मय थाना पुलिस को लेकर पहुंच गये। काफी देर तक शिनाख्त को रखे गये। शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये मुख्यालय भिजवा दिया। कस्बा के बाजार से सटे आम के बाग में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से कस्बा के लोगों में तरह तरह की चर्चायें रहीं।