एटा (सू0वि0)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के 22 जनपदों में स्थायी लोक अदालत, एटा के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। इन 22 जनपदों में एटा जनपद भी सम्मिलित है, जिसमें वर्तमान में अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत का पद रिक्त है।

प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय एटा मनीन्द्र पाल सिंह ने अवगत कराया है कि अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हेतु आवेदनकर्ता भारत के किसी राज्य में जिला जज, अपर जिला जज या उच्च पद के न्यायिक अधिकारी के रूप में कार्य किया हो। आवेदक द्वारा अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत के पद हेतु प्रस्तुत विज्ञापन की दिनांक से पूर्व के दो वर्ष में भारत के किसी भी राज्य से अपने न्यायिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त होना अनिवार्य है। उक्त पद हेतु न्यायिक अधिकारी के विरूद्ध कोई भी विभागीय तथाध्या विजिलेन्स जाॅच लम्बित न हो और न ही किसी विभागीय जाॅच में या फौजदारी न्यायालय द्वारा उसको दण्डित किया गया हो। उक्त पद हेतु न्यायिक अधिकारी की नियुक्ति मैरिट पर साक्षात्कार, उसके सर्विस रिकाॅर्ड, गोपनीय रिपोर्ट, चरित्र, सामान्य व्यवहार व प्रतिष्ठा के आधार पर की जायेगी। अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत का स्थानान्तरण एक जनपद से अन्य जनपद में प्रशासनिक आधार, जरूरत तथा सार्वजनिक हित में माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुमोदन से किया जा सकता है। इस पद पर उसकी नियुक्ति 05 वर्ष के लिये या 65 वर्ष की उम्र पूर्ण करने तक की जायेगी। अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत को वेतन अधिनियम के अंतर्गत पारित शासनादेशों के अनुपालन में अन्तिरिम आहरित वेतन में से पेंशन की धनराशि को घटाते हुए वेतन तथा उस पर राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनुमन्य महंगाई भत्ता देय होगा।

उन्होनें कहा कि इच्छुक आवेदनकर्ता एप्लीकेशन फार्म को उक्त लिंक (https://docs.google.com/forms/d/175EATwZU6iyFHrqZByUO7P6UtJ63nPl8gsIltd9Zs/edit ) से अथवा कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए.डी.आर. भवन, जनपद न्यायालय, एटा से प्राप्त कर सकते हैं। एप्लीकेशन फार्म भरकर, हस्ताक्षर कर तथा स्वप्रमाणित फोटो लगाकर स्केन करने के उपरान्त उपरोक्त लिंक पर प्रस्तुत कर सकते हैं। एप्लीकेशन फार्म की मूल प्रति को आवेदक अपने पास रखे तथा साक्षात्कार हेतु बुलाये जाने के दौरान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत करें। एप्लीकेशन फार्म में किसी भी प्रकार का संशोधन करने पर आवेदक का एप्लीकेशन फार्म निरस्त कर दिया जायेगा। साक्षात्कार की दिनांक की सूचना आवेदक द्वारा एप्लीकेशन फार्म पर प्रस्तुत किये गये व्हाट्सअप नम्बर व ईमेल के माध्यम से दी जायेगी। आवेदनकर्ता द्वारा एप्लीकेशन फार्म पर हस्ताक्षर के प्रत्येक स्थान पर अपने स्पष्ट हस्ताक्षर करने होंगे। हस्ताक्षर के किसी स्थान पर आवेदनकर्ता के हस्ताक्षर नहीं पाये जाते हैं तो उनका एप्लीकेशन फार्म निरस्त कर दिया जायेगा।

अन्य जानकारी के लिए इच्छुक आवेदनकर्ता पूर्ण विज्ञापन शर्ते एवं आवेदन पत्र जमा करने के संदर्भ में जानकारी हेतु उ0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ कार्यालय के दूरभाष नंबर 0522-2286395 पर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय, एटा से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन पत्र दिनांक 02 जुलाई 2021 की सांय 05.00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *