पेंशनरों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करायें – अपर निदेशक

एटा (सू0वि0)। आज दिनांक 18.02.2021 को कोषागार कार्यालय, एटा में अपर निदेशक, कोषागार, आगरा मण्डल, आगरा डा0 दिनेश कुमार द्वारा विस्तृत निरीक्षण किया गया। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाये गये। कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी पायी गयी। कार्यालय की साफ-सफाई पर अपर निदेशक सन्तुष्ट नजर आये। अपर निदेशक द्वारा सभी कर्मचारियों के पटल पर जाकर निरीक्षण किया गया, उस दौरान सभी पटल पर कर्मचारियों की नेम प्लेट लगी पायी गयी। सभी पटल (बिल पारण, पेंशन पटल, अधिष्ठान आदि) पर कार्य की स्थिति संनतोषजनक पायी गयी।

डाक-डिस्पैच पंजिका का बारीकी से निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान एकतालक/द्वितालक कक्ष में रखे स्टाम्प एवं बहूमूल्य वस्तुओं का पंजिका से मिलान करने पर सही पाया गया एवं सुरक्षा प्रमाण पत्र, सन्तरी बीट यथास्थान पर पाया गया। कार्यालय में रंगाई पुताई, नोटिस बोर्ड आदि की स्थिति अग्निशमन यन्त्र यथास्थान पर लगा पाया गया।

अपर निदेशक द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पेंशनरों की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किये जाये। किसी भी पेंशनर को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पडे। कोरोना महामारी के दृष्टिगत कोरोना हेल्पडेस्क, उससे संबंधित बैनर, सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि उपकरण सुव्यवस्तिथ क्रियाशील पाये गये। नोटिस बोर्ड पर कोविड-19 से बचाव संबंधित नोटिस चस्पा पाया गया।

कोषागार एटा के निरीक्षण के समय वरिष्ठ कोषाधिकारी गजेन्द्र सिंह, प्रभारी सहायक कोषाधिकारी अनिल कुमार सक्सैना, पेंशन प्रभारी अनिल कुमार, मुख्य रोकडिया दिलीप कुमार अग्रवाल, डी0एल0ए0 अनिल कुमार, अधिष्ठान लेखाकार शिवप्रताप सिंह चैान तथा अपर निदेशक कार्यालय के प्रधान सहायक अमित सक्सैना, उदय मवार, ज्ञानेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *