एसपी क्राइम ने की सभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक
संवाद सूत्र, मिरहची: विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को थाना परिसर में एसपी क्राइम स्नेह लता ने थाना क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की। बैठक में चुनाव को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के बखरे में जानकारी साझा की।
एसपी क्राइम ने बैठक में उपस्थित नागरिकों से पूछा कि वह ऐसे लोगों की जानकारी दें जो चुनाव के दिन मतदान को प्रभावित करने वाले हों। उन्होंने बैठक में उपस्थित राजस्व कर्मियों से थाना दिवस में आने वाले जमीनी विवादों को पुलिस के सहयोग से निस्तारण कराये जाने की अपील की। सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर ने शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की। उन्होंने गत दिनों पूर्व बस नंबर को लेकर बस संचालक द्वारा कस्बा निवासी बस संचालक दीपक गुप्ता पर किये गये कातिलाना हमले के दोनों पक्षों से आपस में सुलह कर लेने की अपील की। एसपी क्राइम स्नेहलता ने लोगों से अच्छी पुलिसिंग के लिये सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही पुलिस किसी भी घटना सफल अनावरणकर सकती है। बैठक को संबोधित करते हुये प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने भी लोगों से पुलिस के कार्यों में सहयोग करने की अपील की। बैठक में ग्राम प्रधान मिरहची बौबी साहू, सुरेंद्र वर्मा, लालू यादव, सुरेश बघेल, सोमेंद्र गुप्ता, अजय यादव, अभिषेक माहेश्वरी, गोविंद दीक्षित, हिमालय राजपूत, पटवारी लाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।