मिरहची: नवदुर्गा पर्व की अष्टमी को कस्बा मिरहची में मातारानी के विभिन्न स्वरूपों की दर्जनों मनमोहक झांकियां निकलीं।
लॉकडाउन के कारण दो वर्ष बाद नवदुर्गा अष्टमी के अवसर पर मातारानी के विभिन्न आकर्षक स्वरूपों की दर्जनों झांकियां कस्बा के माता पथवारी मंदिर से निकलना शुरु हुईं। मातारानी की शोभायात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय भाजपा विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी ने मातारानी की पूजा के साथ फीता काटकर किया। शोभायात्रा में काली की होली, शिव भोले की झांकी, माया नागिन, शंकर तांडव नृत्य, भष्मासुर, राधा रानी, श्रीराम काली अखाड़ा सहित दर्जनों झांकियां बैंडबाजों के साथ कस्बा के चारों मार्गों से होकर निकली। कस्बा के व्यापारियों ने मातारानी के स्वरूपों की जगह जगह आरती उतारी।
शोभायात्रा कमेटी अध्यक्ष दीपक गुप्ता, संतोष सर्राफ, गणेश गुप्ता, अमित गुप्ता, बीरेंद्र कश्यप, राजेश कुमार, अशोक राठौर, सुमित गुप्ता, बंटी राजपूत, रवि वर्मा, राजेश साहू बौबी, पोपसिंह, देवेंद्र राठौर, रितिक गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। शोभायात्रा का समापन माता पथवारी मंदिर पर हुआ।
चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
शोभायात्रा निकलने के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये मिरहची कोतवाली सहित कई थानों का फोर्स पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाते दिखी।