एटा (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा राजकीय/निजी औ0प्रशि0संस्थानों में मार्च 2021 (Semester system/annual system/Dual system) प्रयोगात्मक एवं प्राविधिक की परीक्षायें जो संलग्न परीक्षा कार्यक्रम अनुसार निम्नाकिंत परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 01.03.20221 से 03.03.2021 तक सम्पन्न होनी है। उक्त परीक्षा में विधि व्यवस्था बनाये रखने व अनुचित साधनों के प्रयोग तथा अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिए निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख परीक्षा केन्द्रों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कासगंज रोड हेतु अवर अभि0 लो0नि0वि केदार सिंह को, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, निधौली रोड, जलेसर हेतु जे0ई0न0पा0प0 जलेसर त्रिलाकी नाथ यादव को, भारतीय प्रा0 आई0टी0आई0 किदवई नगर हेतु चकबन्दी अधिकारी भूपेन्द्र सिंह कुटियाल को, एटा प्रा0 आई0टी0आई0 जी0टी0 रोड, नवीन मण्डी के सामने हेतु सहायक अधि0 शीलतपुर सिंचाई खण्ड भरतभूषण को, सैनिक प्रा0 आई0टी0आई0 मिरहची हेतु अन्वेषक तकनीकी जिला ग्राम्य विकास अभि0 प्रमोद कुमार पचैरी को, भू0पू0सै0 प्रा0 आई0टी0आई0 मिरहची हेतु स0 चकबन्दी अधिकारी सतीश कुुमार को, प्रोफेशनल प्रा0 आई0टी0आई0 कासगंज रोड हेतु जे0ई0 अधि0 अभि0 जलनिगम राजेश कुमार को, राजनश्री प्रा0 आई0टी0आई0 बरई पिलुआ हेतु जे0ई0 अधि0अभि0 जलनिगम अवनीश शर्मा को, वशिष्ठ प्रा0 आई0टी0आई0 कासगंज रोड हेतु जे0ई0 अधि0अभि0 जलनिगम विपिन को, प्रदीप भाभाशाह प्रा0 आई0टी0आई0 अवागढ अधि0अधि0 न0पा0प0 लोकेन्द्र सिंह को, श्रीरामप्रकाश प्रदीप भाभाशाह प्रा0 आई0टी0आई0 चिलासनी हेतु अवर अभि0 प्रा0ख0लो0नि0वि0 ओमवीर सिंह को, डा0 रामसिंह प्रा0 आई0टी0आई0 स्टेशन रोड जलेसर हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी जलेसर श्रीमती मालती को, राजेश कुमार साधनादेवी प्रा0 आई0टी0आई0 प्रा0 घुमरी जैथरा हेतु अवर अभि0 ग्राम्य अधि0 विभाग प्रखण्ड मुकेश सिंह को, कपूर सिंह प्रा0 आई0टी0आई0 शान्ती नगर, हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अरूण कुमार को, राजकमल प्रा0 आई0टी0आई0 वसुन्धरा हेतु सहा0 अभि0 सकीट सिंचाई खण्ड बृजेश बाबू को, एल0एम0एस0 प्रा0 आई0टी0आई0 सकीट हेतु अवर अभि0 ग्राम्य अधि0 विभाग प्रखण्ड दयानन्द सरस्वती को, एस0एल0एम0एम0 प्रा0 आई0टी0आई0 ईसारा, सकीट हेतु सहा0 अभि सकीट सिंचाई खण्ड रज्जनलाल, एस0वी0एस0 आई0टी0आई0 मुखराना नि0कलां0 हेतु अवर अभि प्रखण्ड सूरज लाल सिंह को, मोहनीदेवी आई0टी0आई0 प्रा0 बाकलपुर सकीट, हेतु सहा0 अभि0 सकीट लाल चन्द्र प्रकाश को, महेश चन्द्र राजीव कुमार प्रा0 आई0टी0आई0 स्टेशन रोड मारहरा हेतु अवर अभि0 प्रखण्ड महेन्द्र सिंह को, राधादेवी प्रा0 आई0टी0आई0 सकीट हेतु पशुचिकित्साधिकारी सकीट पशुपालन विभाग डा0 प्रणवेन्द्र कुमार को, माॅ सीतारानी प्रा0 आई0टी0आई0 निधौली रोड हेतु अवर अभि0 प्रखण्ड लो0नि0वि0 प्रेम सिंह को, श्रीकृष्णा प्रा0 आई0टी0आई0 न0 सुमन वसुन्धरा हेतु पशुधन प्रसार अधिकारी सकरौली दीपक कुमार को, श्रीराम प्रा0 आई0टी0आई0 पौण्डरी हेतु पशु चिकित्साधिकारी अवागढ रेवती प्रसाद को, उन्नति प्रा0 आई0टी0आई0 नावली बसुन्धरा हेतु जे0ई0 अधि0अभि0 जल निगम संतोष कुमार गर्ग को, कृपाल सिंह प्रा0 आई0टी0आई0 वारासमसपुर जलेसर एटा हेतु अवर अभि0 ग्राम्य अभि0 विभाग प्रखण्ड त्रिलोकी चन्द्र शर्मा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नामित किया है।
उन्होनें उक्त तैनात कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वा नकलविहीन, शान्तिपूर्ण एवं सशुकल परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।