एटा  (सू0वि0)। नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिकी प्रशिक्षण संस्थान ने यह जानकारी देते हुये बताया है कि व्यवसाय इलैक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, वैल्डर, कन्ज्यूमर इलैक्ट्रोनिक्स, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, आ0ए0सी0, एम0एम0वी0 आदि से राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के लिए दिनांक 02 मार्च 2022 को प्रातः 10 बजे DIXION(PADGET) TECHNOLOGIES LTD., CAPARO-MARUTI LED. vkSj LARS MEDICARE LTD द्वारा नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा सोनीपत क्षेत्र के लिये कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित किया जा रहा है। जिसमें लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो, अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति आधारा कार्ड, रिज्यूम, पासबुक एवं 06 पासपोर्ट फोटो सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एटा में आयोजित कैम्पस चयन में भाग ले सकतें हैं। सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षार्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *