एटा (सू0वि0)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं माननीय जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार अधिवक्तागणों, वादकारियों, गरीब असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों को न्यायालय की आनलाइन/वर्चुअल प्रक्रिया/ई-कोर्ट ऐप एंव अन्य विधिक जानकारी, विधिक सहायता देने के लिये हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिसमें पी0एल0वी0 विकास शर्मा व पैलन अधिवक्ता सत्यवीर को नियुक्त किया गया है। तथा न्यायिक कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये जिला शासकीय अधिवक्ता व सिविल अभियोजन अधिकारी तथा जेल प्रशासन से समन्वय स्थापित कर वादकारियों जरूरतमंद व्यक्तियों आदि की सहायता करेंगें।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिये किये गये उपायों से उत्पन्न परिस्थितियों में बहुत से लोग कठिनाईयों का सामना भी कर सकते है, तथा इस समय वादकारियों एवं आम जनमानस विशेषकर बच्चों व महिलाओं को विधिक सहायता की आवश्यकता हो सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय एटा में माननीय जनपद न्यायाधीा/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार हेल्प लाइन नम्बर संचालित किये गये है। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय अरूण कुमार वोहरा मोबाईल नम्बर- 9675852040, सिस्टम आफीसर कम्प्यूटर विभाग जनपद न्यायालय एटा विवेक कुमार अवस्थी टेलिफोन नम्बर- 05742-238460, 8400442113 लिपिक नरेन्द्र प्रताप सिंह मोबाईल नम्बर- 9411999204, लिपिक विनय मौर्या मोबाईल नम्बर- 6397792054, पी0एल0वी0 विकास शर्मा मोबाईल नम्बर- 7668991630 पी0एल0वी0 पुष्पेन्द्र सिंह तोमर मोबाईल नम्बर- 9675851967, पैनल अधिवक्ता सत्यवीर सिंह मोबाईल नम्बर- 9456875686 है।

सर्वसाधारण से अपील की जा रही है कि न्यायालय की आनलाइन/वर्चुअल प्रक्रिया ई-कोर्ट ऐप एवं अन्य विधिक जानकारी , विधिक सहायता प्राप्त करने हेतु इन सभी नम्बरों पर सम्पर्क कर विधिक जानकारी एवं विधिक सहायता का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *