एटा (सू0वि0)। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत ही हैं कि वर्तमान में वर्षा ऋतु चल रही है। यह मौसम बाग लगाने हेतु सर्वोत्तम समय है। वर्तमान में रोपित किये जाने वाले पौधों के जीवित रहने की शत्प्रतिशत सम्भावना है। राज्य सरकार/विभाग द्वारा आम, अमरुद, किन्नों एवं केला का बाग लगाने हेतु 30 हैक्टेयर के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। उक्त बाग लगाने वाले कृषकों को अनुदान की व्यवस्था की गई है। आम, अमरुद, किन्नों एवं केला का बाग लगाने वाले कृषकों को राज्य सरकार द्वारा बाग लगाने हेतु पौधे, जैविक उर्बरक/रसायन तथा बर्मीकम्पोस्ट खाद पर मानकानुसार/नियमानुसार अनुदान दिया जायेगा। जो कृषक बाग लगाना चाहते हैं वह किसी भी कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में अथवा किसी भी जनवाणी केन्द्र पर उद्यान विभाग की वेवसाईट www.dbt.uphorticulture.in अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जनपद हेतु लक्ष्य सीमित है। पंजीकरण कराने हेतु जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में भूलेख, हिस्सा प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा करना होगा। कृषकों द्वारा अपना पंजीकरण कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी एटा में किसी भी कार्य दिवस में निशुल्क कराया जा सकता है। लाभार्थी चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धॉन्त पर किया जायेगा।
उन्होनें इच्छुक कृषक भाईयों से अनुरोध है कि वह कृपया उद्यान रोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत अपना पंजीकरण यथाशीघ्र कराकर उद्यान रोपित करायें एवं योजना का लाभ प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी अलीगंज रोड एटा अथवा दूरभाष नम्बर 9411242812 पर सम्पर्क करें।