एटा । जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को माह दिसम्बर 2021 के प्रथम चक्र में नियमित खाद्यान्न के साथ-साथ प्रतिकार्ड 01 किग्रा चना, 01 लीटर सोयाबीन रिफाइण्ड ऑयल एवं 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक का निःशुल्क वितरण दिनांक 12.12.2021 से दिनांक 20.12.2021 तक किया जा रहा है। राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी सुविधा के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने वाले कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि गेहॅू एवं चावल पोर्टेबिलिटी के माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है, किन्तु आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना तथा रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अर्थात् कार्डधारक को इन तीनों वस्तुओं(आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना तथा रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल) को अपनी मूल उचित दर दुकान से ही प्राप्त करना होगा। उपरोक्त योजना के अन्तर्गत  राशन वितरण से संबंधित किसी भी समस्या या जानकारी के लिए जिला पूर्ति कार्यालय एटा में स्थापित कन्ट्रोल रूम से मोबाइल नम्बर 7839564617 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *