एटा : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पार्टी कार्यालय प्रभारी अरूण सिहं द्वारा उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव के लिए निर्गत उम्मीदवारों की सूची में एटा , मथुरा, मैनपुरी से पूर्व विधायक आशीष यादव आशु एवं मथुरा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिहं को अधिक्रत प्रत्याशी घोषित किया गया है । एटा सदर सीट से सपा विधायक रहे आशीष यादव आशु निवर्तमान सभापति विधान परिषद् उत्तर प्रदेश श्री रमेश बाबू यादव के सुपुत्र है तो मथुरा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिहं भाजपा के पुराने वफादार कार्यकर्ता हैं ।