मिरहची (एटा) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध(अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) की बैठक संयुक्त जिला मंत्री ओमवीर सिंह राजपूत के रेलवे रोड़ स्थित आवास पर संघ के जिलाध्यक्ष लोकपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत सक्रिय बनाये जाने को अपने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने ब्लाक और संकुल स्तर पर कार्यकारिणी का चुनाव कराये जाने, ब्लाक और संकुल स्तर पर कार्यकारिणी गठित करने से पूर्व व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाये जाने, ब्लाक व जिला स्तर पर नियमित मासिक बैठक बुलाने, जिला स्तर पर माह की प्रत्येक 20 तारीख को बैठक बुलाने एवं संगठन में नए सदस्यों को जोड़कर उनकी समस्याओं का निदान कराने से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा हुई।
[ शिक्षक संघ की बैठक में गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते शिक्षक ]
बैठक के समापन पर समस्त शिक्षक साथियों ने आपस में गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। बैठक में जिला अध्यक्ष लोकपाल सिंह यादव, जिला मंत्री वीरपाल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार फौजी, संयुक्त मंत्री ओमवीर सिंह राजपूत, प्रचार मंत्री विवेक कुमार, ज्ञानेंद्र पाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार, ब्लॉक मंत्री मनोज राजपूत, ललित कुमार, जावेद इकबाल, मनोज यादव, मदन यादव, अनुराग यादव, सतीश कुमार, राहुल राजपूत, लोकेश लोधी, सत्येंद्र कुमार, संजीव कुमार, कर्मवीर सिंह, भूपेंद्र कुमार, उमेश कुमार, मौहर सिंह, गीतम सिंह, महिला शक्ति के रूप में कमलेश कुमारी, नीतू सिंह, सुनीता वर्मा, सरिता यादव, कल्पना, मालविका, प्रीति जैन, मधु शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया।