जलेसर में उद्यम समागम, ओडीओपी प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन
————————————————
घुघरू, घण्टी उद्योग की पहचान विश्व स्तर पर कायम करने हेतु बेहतर प्रयास करें
————————————————-
उद्योगों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से बैंकर्स के माध्यम से उद्यमियों की आर्थिक मदद की जाए-डीएम
————————————————-
एटा। जलेसर नगर क्षेत्र के एमजीएम इण्टर कॉलेज के क्रीड़ा मैंदान में दो दिवसीय उद्यम समागम एवं ओडीओपी प्रदर्शनी का शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक संजीव कुमार दिवाकर, डीएम सुखलाल भारती द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उद्यम समागम एवं ओडीओपी प्रदर्शनी के अन्तर्गत एमएसएमई, जीवन इण्डस्ट्रीज, खादी ग्रामोद्योग, जल शक्ति, पीतल, घुघरू घण्टी, अनिक, नगर पालिका, उद्यान, बैंक, आईसीडीएस आदि विभिन्न विभागों, उद्यमों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर जलेसर क्षेत्र के उद्यमियां, आमजनमानस आदि को जागरूक किया गया। आगन्तुक सभी अतिथियों घण्टी भेंट कर स्वागत किया गया, तदोपरान्त अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत, स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
डीएम सुखलाल भारती ने उद्यम समागम, ओडीओपी प्रदर्शनी में मौजूद उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार आज जलेसर में ओडीओपी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि स्थानीय उत्पादां को अधिक से अधिक बढ़ावा देने के साथ ही विकसित करने हेतु बेहतर प्रयास किया जाए। इसके साथ ही जलेसर में घुघरू घण्टी सहित अन्य उद्योग में लगे लोगों की कला को निखारा जाए, जिससे कि जनपद एटा के जलेसर में घुघरू घण्टी उद्योग की पहचान विश्व स्तर पर कायम हो सके। उद्योगों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से बैंकर्स के माध्यम से उद्यमियों की आर्थिक मदद की जाए।
उद्यम समागम, ओडीओपी प्रदर्शनी को* भाजपा जिलाध्यक्ष डा0 दिनेश वशिष्ठ, क्षेत्रीय विधायक संजीव कुमार दिवाकर, चेयरमैन विकास मित्तल, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, एडी एमएसएमई ब्रजेश यादव आदि द्वारा भी संबोधित करते हुए उद्यमियों को जानकारी दी गई। इस दौरान सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम प्रशासन केपी सिंह, एसडीएम अरूण कुमार सिंह, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, एलडीएम प्रदीप कुमार, जीएमडीआईसी अनुराग यादव, डीसी मनरेगा पीसी यादव, डीएचओ एनएस भट्ट, ईओ लोकेन्द्र सिंह, अनिक इण्डस्ट्रीज के वाइसचेयरमैन आरएस तिवारी, ईडीएम अविरल तिवारी, भारी संख्या में उद्यमी आदि मौजूद थे।