मिरहची : अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को थाना मिरहची का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम अभिलेखों का निरीक्षण कर, सुधार के निर्देश दिये।

शुक्रवार दोपहर पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाहा वार्षिक निरीक्षण को थाना मिरहची पहुंचे। थाना मिरहची पहुंचे एएसपी का एक चार की गारद ने सलामी दी। इसके पश्चात एएसपी ने निरीक्षक, उपनिरीक्षक, कांस्टेबिल क्वार्टर, महिला, पुरुष बंदी ग्रह, मालखाना, मैस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएसपी को एसआई क्वार्टरों में व्याप्त गंदगी से असंतुष्ट दिखे। वहीं एसआई क्वार्टरों में लगे जंगलों में टूटे पड़े शीशों को लगवाने व जर्जर उपनिरीक्षक क्वार्टरों की मरम्मत कराने के बजट स्वीकृती को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। निरीक्षण में एएसपी ने अपराध रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, बीट रजिस्टर, महिला उत्पीड़न, प्रार्थनापत्र एवं समाधान रजिस्टर का गहनता से अवलोकन किया। बंदीगृह, संपत्ति गृह, मैस, उपनिरीक्षक आवासों में सफाई बनाये रखने के निर्देश दिये। क्राइम शीन किट के डेमो निरीक्षण में उन्होंने कांस्टेबिलों को एहतियात बरतने के निर्देश दिये। असलाह,कारतूस निरीक्षण के दौरान खराब पिस्टल को सही कराने के लिये स्वयं साथ ले गये। एसआई एवं कांस्टेबिल गोष्ठी के दौरान एएसपी ने बीट बुकों का निरीक्षण कर संबंधित क्षेत्र में छोटे छोटे झगड़ा होने का संज्ञान मिलने पर एनसीआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य, अनिरुद्ध सिंह, बिजेंद्र सिंह, राकेश सिंह आदि एसआई, दीवान प्रताप सिंह, मोहनलाल गौतम, रनवीर सिंह, जसवीर सिंह, कांस्टेबिल रामबाबू प्रसाद, धर्मेंद्र, आशीष चौधरी, महिला कांस्टेबिल सुमन कुशवाहा, प्रीति चौधरी, संगीता, पिंकी, दिलशाद अली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *