एटा (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन अधिकारी(जिला योजना समिति) अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया है कि जनपद की जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन, आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कराया जाना है, इस हेतु उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली, 2008 के अध्याय-एक के नियम-5(1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मैं, अंकित कुमार अग्रवाल, जिला मजिस्ट्रेट एवं निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) एटा, सुनील कुमार सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) एटा को सहायक निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति) नियुक्त करता हूॅ, जोकि निर्वाचन अधिकारी के सभी अथवा कुछ कृत्यों के निष्पादन के लिए अधिकृत होंगे तथा राज्य निर्वाचन आयोग के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण के अधीन रहते हुए उक्त निर्वाचन के संचालन से संबंधी कृत्यों एवं कर्तव्यों को सम्पादित करेंगे।
