एटा   (सू0वि0)। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सभी विभागों के समन्वय एवं जन भागीदारी से सिंगल यूज प्लास्टिक के एकृत्रिकरण एवं निष्पादन हेतु एक अन्तर्विभागीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेयी की अध्यक्षता में विकास भवन के मुख्य विकास अधिकारी के कक्ष में आयोजित की गयी।

उन्होनें बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वच्छ भारत अभियान(01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर) के मध्य मनाया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र एटा द्वारा क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर उनकी सहभागिता कराकर जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से मुख्यत प्लास्टिक कचरे के एकृत्रिकरण एवं उसके निष्पादन को सम्पन्न कराया जाना है। राष्ट्रीय स्तर पर 75 लाख किलो प्लास्टिक कचरे के सग्रहण का लक्ष्य तथा जनपद एटा में लगभग 11 हजार किलो प्लास्टिक कचरे का सग्रहण एवं निस्तारण किया जाना है, इस हेतु नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क स्थापित कर हर विकास खण्ड पर प्लास्टिक कचरे के निस्तारण हेतु डम्पिंग जोन तैयार करा लें तथा वांलिटियर्स, एन0एस0एस0 के सदस्य, स्काउट एंड गाइड तथा एनसीसी के स्वंय सेवकों के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करायेगें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *