सीओ द्वारा गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद माने किसान

बदायूँ शिखर सम्वाददाता

एटा: मंगलवार की रात्रि को कस्बा में हुये गोलीकांड में नामित आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी को किसान यूनियन ने गुरुवार को सैकड़ों किसानों के साथ मिरहची थाने का घेराव किया। सीओ जलेसर इरफान नासिर खान के 30 अक्टूबर तक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर जेल भेजने के आश्वासन के बाद किसान यूनियन ने थाने का घेराव और धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
कमेटी के पैसों के लेनदेन को लेकर गतदिनों पूर्व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाल सिंह बंटी राजपूत,दीपू राजपूत और दुष्यंत चौहान के बीच कहासुनी हुई थी। दुष्यंत का आरोप है कि कहासुनी के ठीक दो सप्ताह पश्चात मंगलवार की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे नामजद लोगों ने घर में पुताई कार्य कर रही उसकी पत्नी बीनू को पीठ में गोली मार दी। थाने का घेराव कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का नेतृत्व कर रहे यूनियन के राष्ट्रीय सचिव अरुण चौहान ने बताया कि पीड़ित दुष्यंत उनके संगठन का जिलाध्यक्ष है इसलिये उसको न्याय मिलना चाहिये। सीओ जलेसर इरफान नासिर खान के 30 अक्टूबर तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा आश्वासन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त करदिया। किसान नेता अरुण चौहान ने चेतावनी दी कि अगर सभी आरोपी 30 अक्टूबर तक गिरफ्तार नहीं किये गये तो अगर वह पुन: थाने का घेराव और धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे।
घटना से हमारा कोई सरोकार नहीं रंजिशन लिया जा रहा नाम
गोलीकांड घटना के आरोपी जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाल सिंह बंटी राजपूत ने फोन कर स्थानीय संवाददाता को बताया कि उपरोक्त घटना से उनका कोई लेनादेना नहीं है। उनका नाम राजनैतिक विद्वेष के चलते लिया जा रहा है। उनका दुष्यंत पर दो लाख सत्तर हजार तीन सौ रुपये कमेटी का बकाया था जिसको दुष्यंत ने चंद जिम्मेदार लोगों के बीच 30 अक्टूबर तक भुगतान करने का आश्वासन दिया था। रुपये देने से पूर्व ही घटना को अंजाम दिया गया है। जिससे कि रकम न देनी पड़े।
थाने का घेराव कर प्रदर्शन करने वाले किसानों में अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष सुशील कश्यप, राष्ट्रीय मुख्य सचिव जयसिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण शर्मा, प्रदेश सचिव सोनी वशिष्ठ, ब्रजेश चौहान सहित सैकड़ों किसान यूनियन भानु गुट के किसान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *