एटा। विकास खण्ड शीतलपुर के मातृ एवं शिशु कल्याण उपकेन्द्र भगीपुर एटा पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमंे एटा में रहें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 चन्द्रशेखर शर्मा को सकुशल बेदाग सेवानिवृत्त होने पर उपकेन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खड़ौआ की कोल्ड चैन के कर्मचारियों ने प्रतीक चिन्ह देकर एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में उपस्थित उ0प्र0 परिवहन निगम के सेवानिवृत्त रीजनल मैनेजर श्री एस0के0 शर्मा को भी प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा स्वास्थ्य निरीक्षिका श्रीमती रविश सक्सैना, बी0एच0डब्ल्यू0 श्रीमती हेमलता एवं श्रीमती अंजली गौतम ने डा0 चन्द्रशेखर शर्मा ए0सी0एम0ओ0 की पत्नी श्रीमती अर्चना शर्मा एवं पूर्व रीजनल मैनेजर एस0के0 शर्मा की पत्नी श्रीमती अनु शर्मा को फूलमाला पहनाकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
विदाई समारोह के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ौआ के प्रतिरक्षण अधिकारी श्यौराज सिंह, पूर्व स्वा0शिक्षा अधिकारी श्री दिवारी लाल यादव, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सैना, श्रीमती रविश सक्सैना, श्रीमती प्रेमलता सक्सैना, श्रीमती हेमलता उर्फ हेमा सिंह, श्रीमती अंजली गौतम व टीकम सिंह आदि उपस्थित रहे।