एटा (सू0वि0)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी डा0 रेखा मिश्रा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि भारत सरकार से अधिकृत संस्था ‘निलिट’ से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर कार्यरत वर्ष 2021-22 हेतु ओ-लेबल एंव सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाएं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी बेबसाइट http:backwardwelfare.up.gov.in पर दिये गये ंिलंक obccomputertraning.upsdc.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन दिनांक 10 जून 2021 से 17 जून 2021 तक किया जा सकता है। आनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों/विवरणों को सलंग्न करते हुये उसकी हार्डकापी निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एटा, कार्यालय में दिनांक 25 जून 2021 तक की सांय 5ः00 बजे तक उपलब्ध कराये जाने पर ही आवेदन पत्र मान्य किया जायेगा। उक्त योजनाओें के विस्तृत दिशा-निर्देश/समय सारणी उक्त बेबसाइट पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, एटा जिला पंचायत परिसर में सम्पर्क करें।