संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत संचालित विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों के संपादन को कंपोजिट विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सूरतपुर मांफी पर मासिक बैठक का आयोजन हुआ। मासिक बैठक की आध्यक्षता बीईओ आरती चौधरी ने की। संचालन एआरपी आशुतोष विक्रम ने किया। बैठक को एआरपी गोकुलेंद्र द्विवेदी, ईश्वर दयाल, आशुतोष विक्रम, अभयप्रताप सिंह राठौर एवं यतेंद्र कुमार शर्मा ने संबोधित किया। बैठक को नोड़ल संकुल प्रभारी नवनीत यादव, विष्णुदयाल, प्रमोद कुलश्रेष्ठ,वैभव यादव एवं श्रीकांत आदि संकुल प्रभारी शिक्षकों ने संबोधित कर शारदा, डीबीटी, ई क्विज, शिक्षक डायरी,मॉड्यूल, आधारशिला, शिक्षण संग्रह, ध्यानाकर्षण, विभिन्न ऐप, दीक्षा, प्रेरणा लक्ष्य ऐप, रीड एलोंग ऐप एवं अन्य संचालित क्रियाकलापों पर अपने अपने विचारों से लोगों व अभिभावकों को अवगत कराया। बैठक में न्याय पंचायत अचलपुर के समस्त प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। बैठक का समापन ब्लाक पीटीआई जयराम सिंह यादव व इंचार्ज प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने संयुक्त उद्बोधन के साथ किया। मासिक बैठक मेंदीपक वर्मा, प्रमिला, आशुतोष, शरद यादव, भूरी सिंह, निशा चौहान, क्षेत्रपाल सिंह, संतोष कुमार, रीना पाल, चेतन मिश्रा, वीरबहादुर, भीमसेन अनेक शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *