सहकारी समिति प्रांगण में हुई किसान जागरुकता बैठक

संवाद सूत्र, मिरहची (एटा) : क्षेत्रीय सहकारी समिति मारहरा प्रांगण में इफको द्वारा प्रायोजित कृषक गोष्ठी का आयोजन हुआ। इफको के अधिकारियों ने किसानों को कम लागत लगातार अच्छी फसल उत्पादन के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया।

गोष्ठी में उपस्थित क्षेत्रीय ग्रामीण किसानों को संबोधित करते हुये इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक मण्डल ने इफको नैनो यूरिया के विषय में किसानों को जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि नैनो यूरिया की पांच सौ मिली ग्राम की बोतल फसलों में 45 किलोग्राम यूरिया की बोरी के बराबर काम करेगी। जिसकी लागत भी कम रहेगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त इफको नैनो यूरिया की बोतल इफको सेवा केंद्रों पर मात्र 240 रुपये में उपलब्ध है। उन्होंने किसानों को यह भी बताया कि इफको नैनो यूरिया पर्यावरण को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचाता है। यूरिया के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले भूमि, जल, वायु प्रदूषण को भी इफको नैनो यूरिया कम करने में सहायक सिद्ध हो रहा है. उन्होंने किसानों को अवगत कराया कि नैनो यूरिया का फसलों में पर्णीय छिडकाव कराने से नाइट्रोजन की हानि भी कम होगी। जिसके फलस्वरूप फसलोत्पादन में लागत तो कम आयेगी ही साथ ही फसलोत्पादन में गुणात्मक बृद्धि भी होगी। कृषि विज्ञान केंद्र अवागढ़ से आये मृदा कृषि वैज्ञानिक डा. बीरेंद्र सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित किसानों को फसलों में पोषक तत्वों के संतुलित उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया कराई। कृषक गोष्ठी में मुख्य अतिथि रहे सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने किसानों को सहकारिता के महत्व के बारे में किसानों को जानकारी देकर सरकार द्वारा किसानों के हितों में चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। कृषक गोष्ठी में उपस्थित ग्रामीण क्षेत्र के लगभग अस्सी किसानों को इफको ने इफको नैनो यूरिया की 500 मिलीग्राम की एक एक बोतल मुफ्त में वितरित कीं। इफको द्वारा आयोजित किसान गोष्ठी में दौलतराम, रामलाल, अलाउद्दीन, नेत्रपाल सिंह, गुलजारी लाल, भूदेव सिंह, नेमसिंह, गौतम सिंह, यशपाल सिंह, बल्देव सिंह, राजेश कुमार, रामखिलाड़ी, रघुराज सिंह, योगेश कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *