एटा (सू0वि0)। प्रभारी अधिकारी नजारत, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि कलैक्ट्रेट में उपलब्ध अनुपयोगी सामान की नीलामी दिनांक 20 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे कलैक्ट्रेट परिसर में नीलामी हेतु गठित समिति के सदस्यों के समक्ष की जायेगी। इच्छुक बोलीदाता नीलामी की जाने हेतु सम्पति को मालखाने में जाकर देख सकते हैं तथा नीलामी की शर्ताें एवं अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में नजारत कलैक्ट्रेट परिसर में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं नीलामी स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का समस्त अधिकार जिलाधिकारी महोदय को होगा।