गणपति बप्पा मोरिया अगले वरष तू जल्दी आ
संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): एक सप्ताह पूर्व स्थापित गणेश प्रतिमा को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नगर भ्रमण के पश्चात कछला गंगा घाट पहुंचकर पूर्ण विधि विधान के साथ विसर्जित कर दिया।
एक सप्ताह तक मंदिर पांडाल में पधारे गणपति की प्रतिमा की श्रद्धालुओं ने नियमित पूजा अर्चना की। शनिवार को श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा को नगर के चारों मार्गों पर भ्रमण कराया। प्रतिमा नगर भ्रमण के दौरान सैकड़ों स्त्री पुरुष धार्मिक भजनों पर जमकर थिरक रहे थे। नृत्य के दौरान महिलाएं गणपति बप्पा मोरिया, अगले वरष तू जल्दी आ गा रही थीं। सभी श्रद्धालु एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगा रहे थे। श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा को नगर भ्रमण के पश्चात कछला गंगा घाट ले जाकर गंगा में विसर्जित कर दिया। गणेश विसर्जन यात्रा में कस्बा के श्रद्धालुओं में बौबी साहू, लवी श्रीवास्तव, रजत कुमार, सतीश साहू, पंकज साहू, अंकुर, अवनीश, अजय, अभिषेक साहू, गणेश गुप्ता, सुनील साहू, सलमान खान, भूरा, साक्षी, कमला साहू, राकेश कश्यप, टीटू गोला सहित दर्जनभर युवा, पुरुष शामिल थे।