एटा । मुख्य विकास अधिकारी डॉ अवधेश कुमार बाजपेयी ने समस्त उप जिलाधिकारी अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी को अवगत कराया है कि आपके विकास खण्ड, नगर पालिका, नगर पंचायत के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांग जिनके हाथ/पैर कटे हुए है अथवा कमजोर है, को कृत्रिम हाथ, पैर लगवाये जाने के चिन्हाकंन हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होनें समस्त उप जिलाधिकारी अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्राधिकार से जैसे विकास खण्ड की ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों के समस्त वार्डों में निवासरत दिव्यांगों को परीक्षण शिविरों में अपना (आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, व दो फोटो के साथ) आयोजित शिविर में परीक्षण हेतु भिजवाना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार विकास खण्ड अलीगंज, जैथरा, शीतलपुर, सकीट एवं नगर क्षेत्र एटा, सकीट, अलीगंज, जैथरा, राजा का रामपुर हेतु दिनांक 06 दिसम्बर को कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में प्रातः 10.30 बजे से, विकास खण्ड जलेसर, अवागढ, मारहरा, निधौलीकलां एवं नगर क्षेत्र जलेसर, अवागढ, मारहरा, निधौलीकलां हेतु दिनांक 07 दिसम्बर कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी एटा में प्रातः 10.30 बजे से शिविर का आयोजन किया जायेगा।