एटा (सू0वि0)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अवधेश सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश के माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0 शासन कपिल देव जी की अध्यक्षता में निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजना उ0प्र0 एवं संयुक्त निदेशक(प्रशि0/शिक्षु0) अलीगढ, मण्डल, नोडल प्रधानाचार्य व जिला समन्वयक डीपीएमयू तथा निजी संस्थानों के प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों के साथ आॅनलाइन जूम एप के माध्यम से वर्चुअल बैठक हुई।
उन्होनें बताया कि बैठक में राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शतप्रतिशत आॅनलाइन प्रशिक्षण देने व आॅन जाॅब ट्रेनिक/शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन तथा कौशल विकास के अन्तर्गत संचालित किये जाने वाले मेडीकल हेल्थ केयर के छः कोर्सेज इमरजेंसी मेडीकल टेक्नीशियन बेसिक, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, जीडीए-एडवांस, क्रिटिकल केयर-होम हेल्थ एड, मेडीकल इक्यूमेंट टेक्नोलाॅजी असिस्टंेट तथा हेलबोटोमिस्ट में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों के पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया जिससे प्रशिक्षित युवा अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त कर सकें।