बदायूँ शिखर सम्वाददाता
एटा । डिप्टी कलैक्टर/खण्ड विकास अधिकारी विवेक राजपूत ने विकास खण्ड निधौलीकलां के समस्त, क्षेत्र पंचायत सदस्यों/ग्राम पंचायत प्रधानों को सूचित किया है कि माननीय प्रमुख क्षेत्र पंचायत निधौलीकलां की अध्यक्षता मे क्षेत्र पंचायत निधौलीकलां की एक आवश्यक बैठक दिनांक 10.12.2021 को प्रातः 11 बजे से विकास खण्ड मुख्यालय के सभागार में आयोजित की जायेगी।