नगर भ्रमण के बाद पांडाल में प्रतिष्ठित किये गणेश
संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सर्वप्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा को पूर्ण विधि विधान के साथ नगर भ्रमण के पश्चात श्रद्धालुओं ने बिजलीघर मार्ग स्थित भगवान भोले बाबा मंदिर के बाहर बने पांडाल में प्राण प्रतिष्ठित किया। प्रतिमा नगर भ्रमण के समय दर्जनों युवा, पुरुष व महिलायें धार्मिक गीतों की धुन पर नृत्य व गाते हुए चल रहे थे। आयोजक श्रद्धालुओं ने बताया कि एक सप्ताह तक पूर्ण विधि विधान से गणेश प्रतिमा को पूजा अर्चना के बाद गंगा में विसर्जित किया जायेगा। प्रतिमा भ्रमण में बौबी साहू, लवी श्रीवास्तव, रजत कुमार, सतीश साहू, पंकज साहू, अंकुर, अवनीश, अजय, अभिषेक साहू, गणेश गुप्ता, सुनील साहू, सलमान खान, भूरा, साक्षी, कमला साहू, राकेश कश्यप, टीटू गोला सहित दर्जनभर युवा, पुरुष शामिल थे।