एटा (सू0वि0)। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने यह जानकारी देते हुये बताया कि वाणिज्य सचिव, वाणिज्य विभाग, भारत सरकार एवं अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं निर्देशानुसार आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत दिनांक 24.09.2021 को प्रातः 11 बजे राजकीय औद्योगिक सभागार एटा में जनपद स्तर पर ‘‘एक्सपोर्टस कानक्लेव’’ का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हे। जिसमें जनपद के प्रमुख उद्यमियों एवं निर्यातकों को आमंत्रित करते हुये, उन्हें निर्यात के प्रति जागरूक करने हेतु जनपद के विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से 02 घण्टे के तकनीकी सत्र का भी आयोजन कराया जाना तथा जनपद के विशिष्ट एवं निर्यात उत्पादों को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित कराया जायेगा।
उन्होनें उक्त के संबंध में जनपद के समस्त निर्यातकों को आमंत्रित किया है कि उपरोक्तानुसार दिनांक 24.09.2021 को प्रातः 11 बजे से आईटीआई सभागार एटा में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय एक्सपोर्ट कॉनक्लेव में प्रतिभाग करें।