एटा  (सू0वि0)। जिला उद्यान अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेष सरकार द्वारा कृशकों की आय में वृद्धि करने के लिए परम्परागत खेती के स्थान पर उद्यान विभाग के माध्यम से राश्ट्रीय कृशि विकास योजनान्तर्गत वर्श 2021-22 के मसाला कार्यक्रम अन्तर्गत खरीफ मौसम में प्याज की खेती को बढावा देने के उद्देष्य सेे जनपद हेतु षासन द्वारा 30.00 हैक्टेयर के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं।  खरीफ प्याज की खेती कृशकों को रुपया-12000.00 प्रति हैक्टेयर की दर से अनुदान देने की व्यवस्था की गई है। योजनान्तर्गत प्रति लाभार्थी कृशक को 4.00 हैक्टेयर  की सीमा तक लाभान्वित किया जायेगा। कृशकों को प्याज का बीज विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। प्याज बीज प्राप्त करने हेतु जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में भूलेख, हिस्सा प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, फोटो एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा कर अपना पंजीकरण निषुल्क कराना होगा। कृशक द्वारा अपना पंजीकरण कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी एटा में किसी भी कार्य दिवस में कराया जा सकता है। लाभार्थी चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धाॅन्त पर किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी अलीगंज रोड एटा अथवा दूरभाश नम्बर 9411242812 पर सम्पर्क करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *