एटा (सू0वि0)। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0 दल अधिकारी निर्मल कुमार द्विवेदी ने सर्वसााधारण को अवगत कराया है कि जनपद स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में 18 विभिन्न विधाओं लोक नृत्य(फोक डांस), लोकगीत(फोक सांग) एकांकी(वन एक्ट प्ले), क्लासिकल वोकल(हिन्दुस्तानी), कर्नाटक वोकल, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंगम, हारमोनियम लाइट, गिटार वादन, मणिपुरी नृत्य, ओडिया नृत्य, भरतनाट्यम नृत्य, कत्थक नृत्य, कृचिपुडी नृत्य एवं एक्सटेम्पोर(एलोक्यूशन) में प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम दिनांक 27 सितम्बर 2021 सोमवार को पूर्वान्ह 11 बजे राजकीय इण्टर कालेज सकीट रोड एटा में सम्पन्न होगा। इस हेतु जीवराम वर्मा क्षे0पु0क0 एवं प्रा0वि0दल अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।