एटा (सू0वि0)। जनसामान्य की समस्या एवं शिकायतों का समय से प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के लिये जनपद की तीनों तहसीलों में 21 अगस्त 2021 शनिवार को प्रातः 10 बजे से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
शनिवार 21 अगस्त 2021 को सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील एटा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील अलीगंज तथा अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील जलेसर में आयोजित होगा। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी दिनांक 21 अगस्त 2021 को तहसील एटा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करेंगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन स्थल पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
