एटा (सू0वि0)। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान कराये जाने हेतु उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित सामूहिक प्रशिक्षण योजना वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत जनपद में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र एटा के माध्यम से (प्रथम बैच में दो अलग-अलग ट्रेड में) पात्र व्यक्तियों को ट्रेड-टेलरिंग एवं इलैक्ट्रीशियन में प्रशिक्षणदायी संस्था द्वारा चाह माह का सैद्वान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।
उन्होनें अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के पात्र व इच्छुक महिला, पुरूष अभ्यर्थी, जो उक्त ट्रेडों में प्रशिक्षण लेना चाहते हों तथा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हों एवं कक्षा 08 पास हों, को सूचित किया है कि उपरोक्त योजनान्तर्गत प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने हेतु आनलाइन पोर्टल http://diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 10.06.2021 तक आनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होनें कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त योजना का लाभ प्राप्त करने व विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र एटा में कोविड-19 के बचाव हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
