आर्यावर्त बैंक तकनीकी खराबी के कारण नहीं हुये भुगतान

संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): ग्राम पंचायतों पर मनरेगा निधि से हुये विकास कार्यों का भुगतान संबंधित फर्मों को होना था, लेकिन आर्यावर्त बैंक मुख्य शाखा लखनऊ में आई तकनीकी खराबी के कारण मनरेगा का करोड़ों रूपयों का भुगतान संबंधित फर्मों को नहीं हो सका।

ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान मनरेगा से विकास कार्य कराते हैं। इस संबंध में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में कुछ फर्मों की अहम भूमिका होती है। जो भुगतान से पहले रोडी, कंकरीट, सीमेंट, सीमेंट ईंट, बालू, बदरपुर की सप्लाई करते हैं। उन सभी विकास कार्यों का ब्लाकों पर तैनात तकनीकी सहायकों द्वारा एमबी करने के पश्चात संबंधित फर्मों को भुगतान कर दिया जाता है। गत दिवस कई माह पश्चात हुये मनरेगा भुगतान का बैंक द्वारा प्रदेश भर की सभी फर्मों के खाते होल्ड पर किये जाने के कारण संबंधित फर्मों को भुगतान से वंचित रहना पड़ा।

आर्यावर्त बैंक की तकनीकी खराबी के कारण नहीं हो सके भुगतान

गुरूवार को हुये मनरेगा भुगतान से खातों में पैसा न आने की शिकायत करने ब्लाक पहुंचे सभी फर्मों के मालिकों से बीडीओ मारहरा मनोज कुमार शर्मा ने संबंधित आर्यावर्त बैंक के अधिकारियों से बात करने पर बताया कि आर्यावर्त बैंक में आई तकनीकी खराबी के कारण ही पूरे प्रदेश की सभी फर्मों के खाते होल्ड पर हो जाने के कारण मनरेगा में प्रयुक्त हुई सामग्री का भुगतान नहीं हो पाया है। तकनीकी खराबी सही होने पर अगली बार धनराशि आने पर ही सभी फर्मों के भुगतान हो सकेंगे।

–मनोज कुमार शर्मा बीडीओ, मारहरा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *