एटा (सू0वि0)। उप जिलाधिकारी जलेसर ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि तहसील जलेसर में निहित ग्रामों के तालाबों को मत्स्य पालन हेतु आगामी 10 वर्षों के लिये पट्टा शिविर का आयोजन 22 व 29 सितम्बर 2021 को एवं माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को (राजकीय अवकाश को छोडकर) प्रातः 11 बजे से तहसील जलेसर सभागार में किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 02 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल के तालाब/पोखर पंजीकृत मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को आवंटित किये जायेगें।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील जलेसर क्षेत्र के ग्राम मीसाकलॉ, जिनावली, पटना, मुडसवां, रेजुआ, नगला अन्नी, बरई कल्यानपुर, दोषपुर, कुंजलपुर, जमालपुर गादुरी, पवाह, महानमई, राजारामपुर, बेरनी, तिसार आदि के अतिरिक्त अवशेष मत्स्य पालन हेतु उपसुक्त तालाव एवं अवधि समाप्त वाले तालाबों का भी आवंटन किया जायेगा। इच्छुक पात्र व्यक्ति आधार कार्ड, खतौनी, जाति एवं आय प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि को शिविर में आवेदन कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *