उपकरणों के साथ साथ घरेलू सामान जलकर राख

संवाद सूत्र, मिरहची (एटा):विद्युत सप्लाई में अचानक बोल्टेज बढ़ जाने से क्षेत्र के गांव अगरपुर में कई घरों में बिजली के उपकरण जैसे कि फ्रिज, टीवी, ड्रैसिंग टेबिल, कूलर, बैड़, रजाई, गद्दा सहित हजारों रुपयों के कपड़े जलकर राख हो गये।

अगरपुर, अचलपुर, श्यौराई, भोजपुर, नगला जवाहरी, नगला प्रेमी आदि दर्जनों गांवों को विद्युत सप्लाई विद्युत उपकेंद्र अचलपुर से बिजली की सप्लाई दी जाती है। विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। बुधवार की रात्रि जब पूरा गांव गहरी नींद के आगोश में था अचानक उसी समय अधिक बोल्टेज के साथ बिजली आई। अधिक बोल्टेज के साथ आई बिजली ने गांव के कई घरों में तबाही मचा दी। सर्दी की अधिकता के कारण कुछ देर तक ग्रामीणों को घर में आग लगने की पता नहीं चली, लेकिन थोड़ी ही देर पश्चात ग्रामीण घरों में जलने की बू आने से जाग गये। जागने पर घर के उपकरणों में आग लगी होने पर वह चीखने लगे। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कुछ लैग घरों से निकल कर आये और उन्होंने विद्युत उपकेंद्र अचलपुर पर फोन करके बिजली कटवाई, तब जाकर उन्होंने आग पर काबू पाया। आग लगने से गांव के ही किताब सिंह पुत्र बाबूराम, मूलचंद्र पुत्र टोडीराम के घरों में रखे हजारों रुपयों के बिजली के उपकरण जलकर राख हो गये थे। बिजली से हुये नुकसान का आंकलन कर जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये  ग्रामीणों के हुये नुकसान की क्षतिपूर्ति किये जाने के साथ विद्युत उपकेंद्र अचलपुर पर तैनात बिजली कर्मियों के विरुद्ध जांच कर सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *