एटा । मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार बाजपेयी ने अवगत कराया है कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जी0टी0 रोड कानपुर के द्वारा दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण दिनांक 02.12.2021 को विकास खण्ड जलेसर में आयोजित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों के वितरण कार्यक्रम को अपरिहार्यवस स्थगित किया जाता है, एवं विकास खण्ड माहरा में दिनांक 03.12.2021 को आयोजित होने वाला वितरण शिविर कार्यक्रम की तिथि में आंशिक संशोधन उपरान्त यह शिविर दिनांक 05.12.2021 को विकास खण्ड मारहरा आयोजित किया जायेगा।