एटा । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ0 अजीत कुमार ने जनपद के समस्त दिव्यांगज मतदाताओं, दिव्यांगजनों के हितार्थ कार्यरत स्वैच्छिक संस्थानों एवं समस्त सज्जनों को सूचित किया जाता है कि सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 के दौरान मा0 भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिव्यांगजन मतदाताओं की सहूलियत के लिए उनके निवास स्थान से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की गयी है। इस संबंध में समस्त दिव्यांगजन मतदाता अपने क्षेत्र के बी0एल0ओ0 से सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होनें बताया है कि इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन मतदाताओं हेतु गूगल प्ले स्टोर पर PwD App को डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है जिसके माध्यम से अनेक सुविधाओं यथा-दिव्यांगजन मतदाता के रूप में पंजीकरण, मतदान दिवस के दिन व्हीलचेयर की मॉग, मतदान स्थल की जानकारी, वोटर आई0डी0 में सुधार, मतदान से संबंधित शिकायतों को दर्ज कराना, इत्यादि का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होनें कहा कि मतदान से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए कार्यालय दिव्यांगज सशक्तिकरण विभाग, एटा के सम्पर्क सूत्र- 7505110249, 8433217921 पर प्रातः 11 बजे से सांय 04 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।