BUDAUN SHIKHAR

एटा

     सरकार से मिलने वाली सुविधाओं सहित परिवार का रखा जाएगा ख्याल-डी एम सुख लाल भरती
—————————————————–

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने जम्मू कश्मीर के लेह लद्दाख में सेना में नायक पद पर तैनात जवान सनोज कुमार की बर्फ में दबने के उपरांत इलाज के दौरान हुई मौत के बाद उनके पैतृक ग्राम असदपुर थाना राजा का रामपुर पहुँचकर परिवारीजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए जवान के अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए। उन्होंने परिवारीजनों को आस्वस्त किया कि सरकार से मिलने वाली समस्त सुविधाओं सहित परिवार का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जवान के परिवार की हर सम्भव मदद की जाएगी।

इस दौरान अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, एएसपी संजय कुमार, एसडीएम पीएल मौर्य, क्षेत्राधिकारी अजय भदौरिया, भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग, परिवारीजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *