- अब तक मरने वालों की संख्या हुई 32
- प्रतिदिन मिल रहे डेंगू और बुखार के रोगी
- कहीं यह कोरोना की तीसरी लहर तो नहीं
संवाद सूत्र,मिरहची ( एटा): कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में बुखार से मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। एक मौत के साथ कस्बा व क्षेत्र में मरने वालों का आंकड़ा 32 तक जा पहुंचा है। डेंगू और बुखार के रोगी मिलने का क्रम जारी है। मंगलवार को क्षेत्र मे दर्जनभर डेंगू और बुखार के रोगी मिले। दर्जनों डेंगू रोगी बड़े शहरों में उपचार करा रहे हैं।
कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र पिछले लगभग तीन माह से बुखार से त्रस्त है। यहाँ बुखार जानलेवा बना हुआ है। बुखार से मरने वालों का क्रम लगातार जारी है। क्षेत्र के कस्बा निवासी 47 वर्षीय फोटोग्राफर नीरेश बाबू पुत्र सुखराम सिंह की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हुई है।
लोग बरतें सावधानी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू और बुखार के मरीजों को भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है। लोग स्वयं सावधानी बरतें तो निश्चित ही इस बीमारी से राहत मिलेगी। भीड़भाड़ वालेइलाके में जाने से परहेज करें।-डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी सीएमओ एटा।
