एटा। जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति एटा के संरक्षक श्री प्रेमनरायन सक्सैना का 28 दिसम्बर को लखनऊ के आर्मी हॉस्पीटल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उनकी आयु लगभग 86 वर्ष थी। उनके पार्थिव शरीर को उनके पुत्र कैप्टन नवेन्दु सक्सैना एवं शुभेन्दु सक्सैना अपने पैत्रिक निवास स्थान आर्य समाज मंदिर के निकट एटा पर लेकर आये।
श्री प्रेम नरायन सक्सैना के निधन का समाचार सुनकर एटा के चित्रांश बंधुओं एवं समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई तथा हर कोई उनके अंतिम दर्शन हेतु उनके निवास स्थान की ओर दौड़ लिया। सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक समिति व संस्कार मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने स्वर्गीय प्रेम नरायन के पार्थिव शरीर पर शॉल उढ़ाकर एवं पुष्पांजलि अर्पित की। एटा के वरिष्ठ सर्जन डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ, वरिष्ठ फिजीशियन डा0 ए0के0 सक्सैना, जे0एल0एन0 कालेज के पूर्व प्राचार्य डा0 राकेश मधुकर, डा0 राकेश सक्सैना सहित कई समाजसेवियों ने अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वर्गीय प्रेम नरायन सक्सैना का अंतिम संस्कार एटा के श्मशान घाट (मोक्षधाम भूतेश्वर) पर किया गया।
श्री प्रेम नरायन सक्सैना के निधन पर जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र सहाय एड0 के निवास स्थान पर आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गवासी आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार के धैर्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।
शोक व्यक्त करने वालों में समिति अध्यक्ष रवीन्द्र सहाय एड0, महामंत्री अनिल प्रकाश सक्सैना, मीडिया प्रभारी सुधीर सक्सैना, प्रदीप बिसारिया, पूर्व अध्यक्ष सतीश चन्द्र सक्सैना, आलोक जौहरी, अनुपम जौहरी, अमित जौहरी एड0, सुभाष चन्द्र सक्सैना एड0, लाल बहादुर सक्सैना, संजीव सक्सैना, रतन प्रकाश सक्सैना, आशीष कुदेशिया, मुकुल सक्सैना, मानवेन्द्र कुदेशिया, योगेन्द्र सहाय, दीनेश्वर सहाय, संदीप सक्सैना सहित काफी मात्रा में समिति के सदस्य और चित्रांश बंधु उपस्थित थे।
