एटा (सू0वि0)। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एटा बॉके लाल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग विभाग के माध्यम से संचालित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों एवं पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु लागू विश्वकर्मा सम्मान योजना वर्ष 2021-22 में ट्रेड- नाई, राजमिस्त्री एवं बढई का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु, जिन व्यक्तियों ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, एटा में आवेदन किया है, उनको सूचित किया है कि चयन हेतु अभ्यार्थियों का साक्षात्कार दिनांक 01 सितम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे से कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एटा में किया जायेगा। उन्होनें आवेदकों से कहा है कि उक्त तिथि को साक्षात्कार देने हेतु अपने आवश्यक मूल अभिलेखों सहित निर्धारित समय पर उपस्थित हों।